Sunday, 7 August 2016

कॉर्न पिज़्ज़ा


आज मैंने अपनी टेस्टफुल मेनू में कॉर्न पिज़्ज़ा रखा है जिसे आप अपनी किचेन में तवा पर ही बना सकती है। विश्वास मानिये, ओवन से भी आसान है तवा पर कॉर्न पिज़्ज़ा बनाना। आइए आज कॉर्न पिज़्ज़ा बनाते है। 
कॉर्न पिज़्ज़ा के लिए आवश्यक सामग्री -
  • पिज़्ज़ा बेस - 1 
  • पिज़्ज़ा सॉस  - 2 चम्मच 
  • स्वीट कॉर्न - 2 चम्मच 
  • शिमला मिर्च - 1 (कटा हुआ)
  • चीज़ - 1 कटोरी 
  • घी - 1 चम्मच 

कॉर्न पिज़्ज़ा कैसे बनाएँ ?
  • कॉर्न पिज़्ज़ा बनाने के लिए गैस जलाकर सबसे पहले तवे या कड़ाही में घी डालेंगे। 
  • अब पिज़्ज़ा बेस को एक ओर से सेंकेगे। 
  • सिंक जाने के बाद पिज़्ज़ा बेस को पलट देंगे। 
  • अब ऊपर से पिज़्ज़ा सॉस लगाएँगे। 
  • पिज़्ज़ा सॉस लगाने के बाद चीज़ का परत तैयार करेंगे। 
  • चीज़ रखने के बॉस कॉर्न डालेंगे। 
  • कॉर्न के बाद शिमला मिर्च रखेंगे। 
  • अब इसे दस से बारह मिनट के लिए ढक देंगे। 
  • दस से बारह मिनट बाद ढक्कन उठाकर देखेंगे। 

इस प्रकार बड़ी ही आसानी से आपकी टेस्टफुल मेनू के लिए कॉर्न पिज़्ज़ा तैयार है। 
                            ----------------

No comments:

Post a Comment